Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टो को राज पासा एक्ट में किया निरुद्ध

India-1stNews




राजपासा एक्ट में बीकानेर पुलिस ने पिछले एक वर्ष में दूसरी बार कार्रवाई की है। जिसमें हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा को निरुद्ध किया गया है। इसे पूर्व पुलिस ने इस एक्ट के तहत एसएस दानाराम सियाग, कमल डेलू को निरुद्ध किया था। पुलिस के अनुसार अपराधी सलामन भुट्टो पर  गंभीर प्रकरण के कुल 30 प्रकरण दर्ज है। 


पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:- सलमान पुत्र श्री अनवर मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी भुटटो का बास पुलिस थाना सदर  का हिस्ट्रीशीटर व एटीएस एवं एसओजी द्वारा अनुमोदित हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, फिरौती, व अवैध हथियार के गंभीर प्रकरण दर्ज है। इसके विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्टेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा ( 3 ) RAJPASA Act के तहत अपराधी सलमान भुट्टा को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये है। 

Post a Comment

0 Comments