बीकानेर@ आपसी रंजिश के चलते मंगलवार अपरान्ह रानी बाजार इलाके में हुई फायरिंग की वारदात के दो मुलजिमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई मनोज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी मुशरफ और बाबूसिंह उर्फ सवाईसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में अनस पठान पुत्र एजाज अहमद की ओर से दी गई रिपोर्ट में कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशीटर किशोर सिंह, मुशरफ, अरमान, बाबू उर्फ सवाई सिंह, नितिन गौड़, चेतन सिंह उर्फ चिंटू समेत पांच छः अन्य पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया है। अनस ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृति के है जिन्होने मुझे और मेरे दोस्त सोहेल को जान से मारने के लिये कई राउण्ड फायर किये। फायरिंग में गोली लगने से सोहेल जख्मी हो गया जो अभी पीबीएम होस्पीटल में भर्ती है। सीआई ने मनोज शर्मा ने बताया कि इस वारदात में दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश की वारदात सामने आई है। गिरफ्तार अभियुक्त मुशरफ और बाबू उर्फ सवाई सिंह से पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाकर उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
जानकारी में रहे कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे हुई फायरिंग की इस वारदात के दौरान धोबी तलाई हाल खान कॉलोनी निवासी सोहेल खान पुत्र बरकत अली अपने दोस्त अनस पठान के साथ कार में जा रहा था। मीना नर्सिंग होम वाली गली में कार के पहुंचते ही एक बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे गोली का छर्रा लगने से सोहेल घायल हो गया। उसे अनस पठान तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वारदात के बाद अलर्ट मोड़ में आई पुलिस ने छह जनों को राउंड अप किया था।
0 Comments