Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: चलती स्विफ्ट कार में लगी आग, कार बनी आग का गोला

India-1stNews




बीकानेर@  सदर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम को वीर दुर्गादास सर्किल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब कार सर्किल से गुजर रही थी। देखते ही देखते कार से धुआं उठने लगा और चंद ही पलों में वह आग का गोला बन गई। कार में सवारियों ने समय रहते बचाई जान

कार में सवार लोगों ने जैसे ही आग लगने का आभास किया, तुरंत वाहन को रोका और बाहर निकल गए। इसी सतर्कता के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई होगी।


Post a Comment

0 Comments