बीकानेर@ संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में चोरों और संदिग्ध गतिविधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। रविवार देर रात गश्त के दौरान सुरक्षा गार्ड हरिप्रसाद जोशी और आरिफ खान ने 16 नंबर ओपीडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी के पास दवाईयां मिली है।जानकारी के अनुसार 16 नंबर ओपीडी के गार्डों ने गश्त के दौरान देखा कि 14 नंबर डीडीसी खिड़की टूटी हुई थी, और पास ही एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा था। पूछताछ में उसने अपना नाम उत्तम मारू, निवासी बीदासर बारी, बीकानेर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास कुछ दवाइयां कुछ इंजेक्शन सहित अन्य सामान मिला है ।इसके बाद गार्डों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया और सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। देर रात हुई इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने गार्डों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments