बीकानेर@ पिकअप ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक की मृत्यु हो गई। यह हादसा 10 दिसंबर को पेट्रोल पंप के पास जामसर में हुआ। इस संबंध में अनुपगढ़ निवासी सुभाष चंद ने पिकअप चालक के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि पिकअप चालक ने लापरवाही व गफलत से गाड़ी चलाकर कार को टक्कर मारी। जिससे कार चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल विनोद कुमार कर रहे हैं।
0 Comments