बीकानेर@ बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाने व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए के इनामी बदमाश भींयाराम उर्फ भीमला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ चोरी और लूट के आधा दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। बीछवाल पुलिस की इस कार्रवाई में साइबर सेल की बड़ी भूमिका रही, जिसने बदमाश की हरकतों पर कई दिनों तक नजर रखी।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- मुक्ता प्रसाद नगर थाना और साइबर सेल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजा दिया है। भींयाराम पर दस हजार रुपए का इनाम था। चाकू की नोक पर लूट प्रकरण में उसकी तलाश की जा रही थी। भीमला के खिलाफ चुरू, नागौर, बाडमेर व बीकानेर में कुल 13 प्रकरण दर्ज है। आरोपी से की जा रही गहनता से पूछताछ करने पर उसने चोरी की कई वारदातें खुल सकती है।
एसपी ने बताया कि करणी रीको इण्डीस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री श्रीराम एन्टरप्राइजेज में काम करने वाले पीड़ित 16 अक्टूबर की शाम को मोटर साईकिल लेकर घर जा रहा था। विनायक इण्डीस्ट्रीज के आगे पहुंचा तो पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल पर आये। चाकु से हमला करके रुपयों से भरा बैग व पर्स छीन लिया। इस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह व साइबर थाने के सहायक उप निरीक्षक दीपक यादव की टीम ने मिलकर भीमला को पकड़ लिया। टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुए कड़ी से कड़ी जोडते हुए भीमला पर नजर रखी। संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गई। साईबर सैल ने मुल्जिम आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला से जुडी संदिग्ध गतिविधियों पर रोजाना मॉनिटरींग करते हुए जानकारी जुटाई। भीमला को इन सूचनाओं के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिससे दो चोरी की मोटरसाईकिल व वारदात मे काम ली गई मोटरसाईकिल जब्त की गई। आरोपी अव्वल दर्जे का चोर व लूट की वारदातें करने का आदि है। जिसके विरुद्ध पूर्व मे लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। गिरफतार आरोपी भींयाराम उर्फ भीमला से पुछताछ व अनुसंधान जारी है जिससे शहर में हुऐ वाहन चोरीयो व अन्य चोरीयों का खुलासा होने की संभावना है। भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला नायक की उम्र महज 23 है और वो नागौर के बरनेल पुलिस थाना खाटुबड़ी नागौर का रहने वाला है।
0 Comments