Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, स्टाफ ने कराया सफल प्रसव

India-1stNews




बीकानेर@ शुक्रवार को एक महिला ने एंबुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया। इस महिला को एंबुलेंस में ही अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसे दर्द हुआ तो नर्सिंग स्टॉफ और ड्राइवर ने गाड़ी को रोककर उसकी डिलीवरी करवाई।


लूणकरनसर के पास ही स्थित कालू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था। शाम करीब पौने पांच बजे एंबुलेंस रास्ते में ही थी कि नोरंगदेसर के पास उसे तेज दर्द हुआ। इस पर गाड़ी को वहीं पर रोककर नर्सिंग कर्मचरी रामलाल गोदारा ने डिलीवरी करवाई। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत है कि रास्ते में डिलीवरी के बाद भी महिला और उसकी नवजात बेटी दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। महिला को आगामी उपचार पीबीएम अस्पताल में दिया जा रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब एंबुलेंस 108 में डिलीवरी हुई है। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments