बीकानेर@ कोतवाली पुलिस ने रोहित गोदारा के नाम से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को मुख्य बाजार में पैदल घुमाया। एसपी जय यादव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और अपराधियों में भय पैदा करना था।
चूरू कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आमजन में अपराधियों के प्रति जो भय है। उसको खत्म करने के लिए गिरफ्तार आरोपी झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा का मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकलवाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आदिल को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
चूरू कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि सात जनवरी को शहर के इलियास कायमखानी ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके पास रोहित गोदारा, अरशद सरदारशहर, मिक्की पिथिसर, फरियाद दिलावरखानी, शाहरुख उर्फ भादर, झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा फोन कर लगातार उससे दस लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। फिरौती नहीं देने पर बड़ा नुकसान करने की धमकी दे रहे हैं।
मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए टीम बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने झारिया निवासी आदिल उर्फ शेरा के डाबला रोड पर होने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ इससे पहले दूधवाखारा थाने में एक आर्म्स एक्ट, होटल सनसिटी पर फायरिंग के मामले दर्ज हैं।
0 Comments