बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर द्वारा आयोजित स्वर्णकार प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का समापन 11 जनवरी को रेलवे स्टेडियम में होगा। लीग के आयोजन कर्ता स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में स्वर्णकार समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 जनवरी को किया गया था, जिसमें गुरुवार तक क्वाटर फाइनल मैच खेले जाने के पश्चात कल दो सेमी फाइनल मुकाबले 4 टीमों के बीच खेले जाएंगे। जिसमें जितने वाली दो टीमें 11 जनवरी को खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेगी। जिसका समापन समारोह 11 जनवरी को ही शाम 4 बजे राजनैतिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा। इस दौरान विजेता,उप विजेता, प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड के साथ ही बेस्ट बोलर, बेस्ट बल्लेबाज का भी खिताब दिया जाएगा। मनीष लांबा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में उभरी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हाई लेवल की कोचिंग दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मीडिया संयोजक अनिल सोनी ने कहा कि इस आयोजन में भागीदारी निभाने वाले समाज बंधुओं, भामाशाहों के साथ ही टूर्नामेंट को कवर करने वाले लोकतन्त्र के चतुर्थ स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा। आयोजन समिति से जुड़े मदन लावट ने बताया कि समापन समारोह के दौरान अध्यक्ष मनीष लांबा के महती प्रयासों से समाज को शव वाहन समाज हित में सुपुर्द किया जाएगा। आयोजन समिति के दिलीप मौसूण ने कहा कि कल होने वाले दोनों सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब चैनल बीकानेर क्रिकेट लाइव पर किया जाएगा।
0 Comments