बीकानेर@ बीते सप्ताह पडित धर्मकांटे के पास हुई फायरिंग की संगीन वारदात में शामिल तीन अभियुक्तों को नया शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओं नया शहर विक्रम तिवाड़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों में प्रताप बस्ती सियाराम गुफा क्षेत्र निवासी हैदर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ लौहार, कोतवाली मदिना मजिस्द निवासी आफरीदी पुत्र जाकिर हुसैन उर्फ मोहम्मद शरीफ लौहार और वसीम उर्फ डेनी पुत्र चांद मोहम्मद लोहार शामिल है। जो वारदात के बाद फरार हो गये, पुलिस की विशेष टीमें लगातार इनकी तलाशी में जुटी हुई थी। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बारह बोर की पिस्तोल भी बरामद की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा, पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य अपराधियों का पता लगाया जायेगा। पुलिस तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। एसएचओं विक्रम तिवाड़ी की नेतृत्व में अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राकेश कुमार, जिला पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल केशराराम, प्रहलाद और कृष्ण शामिल थे।
ये हुई थी वारदात
जानकारी में रहे कि गत नो जनवरी की रात हुई इस वारदात के दौरान बोलेरों गाड़ी में सवार होकर आये बदमाशों ने रंजिश के चलते अपने ही रिश्ते में लगते युवकों पर पिस्तौल से फायर किये थे। वारदात में सिर में गोली लगने से सलमान लौहार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि नासिर के हाथ में छर्रा लगा था। वारदात को लेकर प्रताप बस्ती शियाराम गुफा क्षेत्र निवासी शाहरुख खान पुत्र मो. रफीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी आफरीदी व हैदर लौहार का फोन आया और मुझे गाली-गलोच किया ओर धमकी दी कि हम तुम्हे जान से मार देंगे। हम लोग घर पर मर्ग होने के कारण खाना खा कर सो रहे थे तभी एक बोलेरों में सवार होकर आये हैदर लौहार, आफरीदी, इमरान एवं वसीम उर्फ डेनी ने हमारे घर के दरवाजो पर लोहे के पाईपों से वार किये। घर के बाहर खड़े वाहनों पर भी हमला किया। आवाज सुनकर में व मेरा बड़ा भाई सैफ, सलमान खान, नासिर बाहर आए तो हैदर लौहार वगैरा ने पहले दो फायर हवा में किये फिर दो फायर और किये। एक फायर मेरे साले सलमान के सर मे लगा व दूसरा फायर भाई के सीधे हाथ पर लगा। सलमान के सिर में खून आने के कारण हॉस्पीटल भेज दिया। फायरिंग करने के बाद हैदर वगैरा चारों व्यक्ति बोलेरो गाडी मे सवार होकर पंडित धर्म कांटा की तरफ भाग गये।
0 Comments