Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पुलिस मुख्यालय ने जारी किए तबादले, 179 निरीक्षकों का स्थानांतरण, बीकानेर में इनका फेरबदल

India-1stNews




राजस्थान में तबादलों से बैन हटने के बाद बहुप्रतीक्षित पुलिस विभाग के तबादलों की बुधवार की देर रात एक सूची पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है। जिनमें बीकानेर के भी दस पुलिस अधिकरी शामिल है। 179 पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए है। पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए। बीकानेर के पुलिस अधिकारियों को दूसरी रेंज में भेजा गया है।


बीकानेर में स्थानांतरित अधिकारी:
मनोज कुमार मूंड, दिगपाल सिंह, और रणजीत सिंह को जयपुर से बीकानेर।
सुभाष बिजारणिया और सुभाष चन्द्र को जयपुर रेंज से बीकानेर।
हंसराज को जयपुर से बीकानेर।
विजय कुमार मीणा को जोधपुर से बीकानेर।
रामकुमार को जयपुर से बीकानेर रेंज।
गुरमेल सिंह को एसओजी से बीकानेर रेंज।
विजेंद्र कुमार और सुमन जयपाल को एसीबी से बीकानेर रेंज।

बीकानेर से स्थानांतरित अधिकारी:
कृष्ण कुमार को जयपुर।
विक्रम सिंह को अजमेर रेंज।
कुलदीप सिंह को भरतपुर रेंज।
गोविंद लाल को जोधपुर।
कविता पुनिया को उदयपुर रेंज।
महेन्द्र दत्त शर्मा और इंद कुमार को जोधपुर रेंज।
मनोज कुमार को अजमेर रेंज।
आनंद कुमार को जीआरपी रेंज।
बृजभूषण अग्रवाल को पीसीपीएनडीटी।
तोलाराम को बीकानेर से जयपुर।

Post a Comment

0 Comments