Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

महाकुंभ मेले में लगी आग: जहां आग लगी वहां बीकानेर के साधु संत, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जले

India-1stNews




प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए जिस परिसर में आग लगी थी, वहां बीकानेर के साधु संतों का डेरा है। बीकानेर के देवीकुंड सागर में तप करने वाले सर्वेश्वर महाराज और श्रीधरानन्द सरस्वती महाराज के आश्रम में आग लगने सौ से ज्यादा झौपड़ियां जलकर राख हो गई। गीता प्रेस और अखिल भारतीय संघ ने मिलकर एक सौ सत्तर से ज्यादा झौपड़ियां तैयार की थी। ये सभी जल गई, जिसमें अधिकांश बीकानेर के साधु संतों की थी। गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं हुआ।

अफसरों के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।

इन साधु संतों के साथ जुड़े बीकानेर के श्याम व्यास ने बताया कि जिस जगह झौपड़ियां बनी हुई थी, वहीं पर आग लगी। इस दौरान वहां बैठे सभी लोग बाहर निकल गए थे। ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन झौपड़ियों में कुछ नहीं बचा। गनीमत रही कि साधु-संतों, भक्तों व श्रद्धालुओं के भोजन के लिए रखा सामान सुरक्षित रह गया। आग लोहे के छपरों तक पहुंच गई थी। यहां नीचे रखा कुछ सामान तो जला लेकिन अधिकांश बच गया।

बाद में श्रीधरानन्दजी महाराज ने वीडियो जारी करके अपने भक्तों को बताया कि आग तो लगी है लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। महाराज ने ये भी बताया कि बीकानेर के भक्तों ने खाने के लिए जो भी सामग्री भेजी है, वो पूरी तरह सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।



Post a Comment

0 Comments