बीकानेर। प्रत्येक माह की 17 तारीख को प्रोटेस्ट डे के रूप में मनाते हुए बार एसोसिएशन, बीकानेर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने बीकानेर की वर्षों पुरानी हाई कोर्ट बैंच की मांग को लागू करवाने के साथ ही बीकानेर में रेवेन्यू बोर्ड और राज्य उपभोक्ता आयोग की स्थाई बैंच की मांग को लेकर शुक्रवार को 181 वा ज्ञापन राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर सहित मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं विधि मंत्री भारत सरकार को प्रेषित किया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि वर्ष 2009 में 125 दिन तक आन्दोलन बार एसोसिएशन, बीकानेर ने किया था। तत्पश्चात् प्रत्येक माह की 17 तारीख को उच्च न्यायालय की बैंच की स्थापना हेतु “प्रोटेस्ट-डे” के मनाया जाने लगा।
वहीं इस मांग में समय के अनुरूप बीकानेर में रेवेन्यू बोर्ड और राज्य उपभोक्ता आयोग की स्थाई बैंच की मांग भी शामिल की गई है। बार एसोसिएशन बीकानेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा ने कहा कि ये तीनों बैंच बीकानेर संभाग की जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, हालांकि उपभोक्ता विवादों के लिए सर्किट बैंच प्रत्येक माह में एक बार लगती है लेकिन उससे मुकदमों के निस्तारण में अधिक समय और खर्च लगता है वही बजरंग छींपा ने कहा कि ये तीनों बैंच हमारी मांग नहीं बल्कि अधिकार हैं। इस दौरान सचिव विजयपाल बिश्नोई, रणजीत सिंह उपाध्यक्ष, राजपाल सिंह कोर्डिनेटर एण्ड कन्ट्रोलर, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय गौतम, रामरतन कड़वासरा, संदीप स्वामी, तेजकरण सिंह राठौड़ ,आशु प्रकाश पारीक कोषाध्यक्ष, मनोज नायक सहायक कोषाध्यक्ष, शांति शर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जीतू शूटर पुस्तकालय सचिव, नवनीत मारू, मीडिया प्रभारी लालचंद सुथार प्रशांत कच्छावा, प्रदीप हर्ष, द्वारका प्रसाद मोहता,राजेश श्रीवास्तव, नीलकमल, सुखाराम दावा एवं कार्यालय सचिव कोर्डिनेटर रामकिशन दुबे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 Comments