बीकानेर@ जिले से बड़ी खबर लूणकरणसर क्षेत्र के महाजन इलाके से आई है। यहां लालेरा बस स्टैंड के पास नववर्ष के दिन दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों ने अपनी जान गवां दी है। यहां तेज गति में आमने सामने दो बाइकें भिड़ी। दोनों पर दो दो जने सवार थे व दोनों ही बाइकों पर सवार एक एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। महाजन पुलिस मौके पर पहुंची व थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि पीपरा निवासी किसन व जसवंतसर का गंगाधर की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई वहीं राजेश व पूनम घायल हो गए है। दोनों घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
0 Comments