बीकानेर@ श्री मैढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज सेवा संस्था की ओर से आयोजित स्वर्णकार प्रिमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आज सुबह रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रगान के साथ समारोह पूर्वक हुआ। स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय संत श्री सरजू महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उद्घाटन समारोह में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी,जेल अधिकारी सूरज नारायण सोनी,पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह,ब्रजभूषण अग्रवाल समेत स्वर्णकार समाज के प्रबुद्धजन विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समारोह में संस्था के अध्यक्ष मनीष लांबा ने अतिथियों का पारपंरिक रूप से स्वागत किया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ महंत सरजूदास ने बीकानेर केंद्रीय कारागार के जेलर सूरज नारायण सोनी की बॉल पर चौका लगाकर किया वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने भी अध्यक्ष मनीष सोनी की गेंदों पर कुछ अच्छे शॉट लगाए। इस दौरान राष्ट्रीय संत सरजूदास ने समाज में इस तरह के आयोजनों की प्रशंसा की। उन्होंने आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से समाज को एकजुटता और अनुशासन का संदेश मिलता है। विशिष्ठ अतिथि एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से समाज की प्रतिभावान खेल प्रतिभाओं का आगे बढऩे का मौका मिलता है। समारोह में संस्था के अध्यक्ष मनीष लांबा ने अतिथियों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई टीमों के खिलाडिय़ों का आभार जताते हुए कहा कि समाज की यह क्रिकेट प्रतियोगिता एतिहासिक साबित होगी।
टूर्नामेंट के संयोजक दिलीप सोनी ने बताया कि यह टूर्नामेंट 1 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा जिसमें पूरे राजस्थान से 22 टीमें अपना दमखम दिखाएगी। आज का एकमात्र उद्घाटन मैच करणी इंद्र क्लब और सोनी क्लब के बीच खेला गया जिसमें सोनी कल्ब ने शानदान प्रदर्शन करते हुए करणी क्लब को 93 रनों से हराया। मैच में दौलत लावट ने सर्वाधिक 49 रन बनाये,शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिये जगदीश ढ़ल्ला मैन ऑफ दा मैच रहे। वही कल सुबह 2 मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच सुबह 8.30 बजे सोनी किंग्स और जेबीसी के बीच और दूसरा मैच पंजाब किंग्स और एन आर हैप्पी के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में मदन लावट,एडवोकेट धनराज सोनी, अशोक सोनी,शिवनारायण सोनी,भैंरूलाल सोनी, कैलाश डांवर, नरसी राम सोनी,गोपाल सोनी, युवा पत्रकार द्वारका प्रसाद, समेत समाज के प्रबुद्धजन शामिल थे।
0 Comments