बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर एवं जिला न्यायालय बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय टी 20 मैत्री मैच शार्दूल क्लब बीकानेर में कल रविवार को सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि जिला न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना एवं बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा की पहल पर न्यायिक अधिकारी - कर्मचारी व बार एसोसिएशन बीकानेर के अधिवक्ताओं की टीम के बीच एक दिवसीय टी 20 मैत्री मैच खेला जाएगा जिसमें न्यायिक अधिकारी टीम की कप्तानी लोकेंद्र सिंह शेखावत अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश संख्या 2 व उप कप्तानी अभिषेक गुप्ता आरजेएस व बार एसोसिएशन टीम की कप्तानी लक्ष्मण कुमार नायक के हाथों में रहेगी। मैच की पूर्व संध्या पर राजस्थान बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने दोनों टीमों को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि बार और बैंच के बीच इस तरह के मैत्री मैचों के आयोजन से दोनों तरफ मैत्री पूर्ण संबंध बने रहते हैं।
0 Comments