Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

न्यायाधीश - अधिवक्ता मैत्री टी 20 मैच का मैदान बना वैवाहिक वर्षगांठ का गवाह,आरजेएस अभिषेक गुप्ता फैमिली का किया सम्मान। देखे वीडियो

India-1stNews




 
बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर एवं जिला न्यायालय बीकानेर के संयुक्त  तत्वाधान में  एक दिवसीय टी 20 मैत्री मैच शार्दूल क्लब  बीकानेर में  रविवार को खेला गया। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि मैच की दूसरी पारी के दौरान एक अलग वाकया देखने को मिला जब अचानक से मैच में कमेंट्री कर रहे बार एसोसिएशन के मशहूर कमेंटेटर हितेश छंगाणी ने अचानक से न्यायधीश इलेवन की और से फील्डिंग कर रहे टीम के उप कप्तान अभिषेक गुप्ता सहित पूरी टीम को बीच मैदान से ड्रेसिंग रूम में आने का इशारा किया। इस दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ आने पर जिला न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना बार अध्यक्ष विवेक शर्मा,कुपदीप शर्मा सहित तमाम न्यायाधीश एवं अधिवक्ता 
आरजेएस अभिषेक गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी नित्या अग्रवाल को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देने लगे वही इसी बीच उप कप्तान अभिषेक गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी नित्या अग्रवाल ने बीच मैदान में एक दूसरे को वरमाला पहना कर माहौल खुशनुमा बना दिया। जिस पर न्यायाधीश इलेवन के कप्तान लोकेंद्र सिंह शेखावत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन गोदारा,सचिव विजयपाल बिश्नोई, प्रमोद खन्ना,मुमताज भाटी, रणधीर सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी लालचंद सुथार, महिला न्यायिक अधिकारी वमिता सिंह एडीजे 1,रैना शर्मा महिला उत्पीड़न,रेणु सिंघला एडीजे 7,मांडवी राजवी, सीजेएम रमेश कुमार, पल्लवी चौधरी आरजेएस, जिला न्यायालय के प्रोटोकॉल अधिकारी प्रकाश चंद्र मोदी, एडवोकेट संजय गौतम,प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण कुमार नायक, भंवर जनागल, विजयपाल चौधरी   सहित सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य अधिवक्ताओ ने युगल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0 Comments