Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हुलिया बदलकर फरारी काट रहा 20 हजारी ईनामी तस्कर श्यामा गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस व साईबर सैल की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां अवैध मादक तस्कर व ईनामी आरोपी श्यामा उर्फ श्याम सुदर बिश्नोई निवासी कुचौर अगुणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इनामी आरोपी पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल चार प्रकरण दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपए का ईनामी घोषित किया था। आरोपी श्रीडूंगरगढ़ थाने में 1,15,000 अवैध नशीली टेबलेट, केसरीसिंहपुर थाने में 10750 नशीली टेबलेट व 10500 नशीली टेबलेट में एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित था। पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थ तस्कर व ईनामी आरोपी श्यामा उर्फ श्यामसुंंदर बिश्नोई पांच साल से फरार था। इस दौरान आरोपी ने अपना हुलिया बदलकर और ट्रक ड्राईवर बनकर अलग-अलग राज्यों में फरारी का काट रहा था। 

कार्रवाई करने वाली टीम में पुनि जितेन्द्र स्वामी, एएसआई दीपक यादव, एएसआई रामकरण, एएसआई दिलीपसिंह, हैड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, श्रीराम, देवेन्द्र, अनिल, विनोद व रामनिवास शामिल रहे। वहीं उक्त कार्रवाई में साईबर सैल के एएसआई दीपक यादव का विशेष योगदान रहा।




Post a Comment

0 Comments