Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत

India-1stNews




बीकानेर@ शनिवार को लखासर टोल से एक किलोमीटर आगे बीकानेर की ओर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गांव बाना के एक 22 वर्षीय नौजवान ने अपने प्राण गवां दिए। युवक मनोज पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश के प्रयास कर रही है। गांव में युवक की मौत से माहौल गमगीन हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक लेकर गांव से रवाना हुआ और उसके कुछ देर बाद उसकी मौत की ही खबर गांव पहुंची। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहें है। मृतक के भाई रामनिवास ने रविवार सुबह पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई रात करीब 7 बजे गांव से सेरूणा जाने के लिए निकला। लखासर के टोल से आगे सही दिशा में चल रही बाइक को एक तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। इसी गांव का महेन्द्र बीकानेर से आ रहा था। महेन्द्र ने ही परिजनों को सूचना दी व युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने पिकअप चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments