बीकानेर@ अवैध पदाक पदार्थों की तस्करी पर बीकानेर की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बीतीरात को देशनोक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिसमें एक किलो अफीम के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही आरोपियों के पास एक गाड़ी भी जब्त की है। देशनोक थानाधिकारी सुमन के अनुसार यह कार्रवाई बरसिंहसर गांव की रोही में की गई। जहां तीन लोगों को एक किलो अफीम के साथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से एक गाड़ी को भी जब्त किया है। थानाधिकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में दो पलाना व एक बीकानेर का रहने वाले सोहन लाल, नोजाराम, रामनिवास है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
0 Comments