बीकानेर। चैननाथजी महाराज के धूणा स्थित आश्रम में महंत योगी विलासनाथ जी महाराज के सान्निध्य श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के कुलदीपक श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ महात्मा निरंजन नाथ जी महाराज की 30 बरसी पर सोमवार को प्रतिमा का अभिषेक व पूजन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें बीकानेर शहर के आस- पास के श्रद्धालुओ सहित जिले के विभिन्न मठ, मंदिरों के साधु सन्यासियों के साथ स्वर्णकार समाज के साथ ही अन्य समाज व विरादरी के महात्माओ सहित निरंजन नाथजी के शिष्यों ने हिस्सा लिया। शिष्यों ने निरंजननाथजी की प्रतिमा पर पुष्पमाला, शॉल, प्रसाद चढ़ाया । श्री चैन नाथ सेवा समिति व निरंजनाथजी के शिष्यों में प्रेम डांवर, संजय व राजेश मौसूण, श्रवण कूकरा, ओम प्रकाश रोडा , किशन अग्रवाल, कांता अग्रवाल व सौरभ आदि ने विभिन्न मठों के महंतों का भगवा शॉल ओढ़ाकर व दक्षिणा अर्पित कर अभिनंदन किया।
चैननाथजी महाराज के धूणा के महंत विलास नाथ ने मोहनगिरी गुफा के सुभाष गिरि, कावनी के नागा सन्यास आश्रम के जगन्नाथ आनंद गिरि, जागेश्वर महादेव मंदिर के अरविंद नंद, गोलरी के आकाशानंद, नवलपुरी मठ के शंकर पुरी, भैरव कुटिया के सोमनाथ , सीताराम पुरी, लाल गुफा के अमरीशपुरी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी के वृहस्पगिरि,शिव मंदिर करमीसर के बनानाथ, श्रीरामसर के प्रतापनाथ, करमीसर के सिन नाथ, आकेली, नागौर के दादू पंथी देवदास, गोरख कुटिया के नरेन्द्र नाथ, दीपक नाथ, रामधाम सींथज के जगदीशराम,गोगागेट केदार नाथ गुफा के आमनाथ, कूकणी बेरासर के देवनाथ सहित विभिन्न सम्प्रदायों के महंतों, सन्यासियों का अभिनंदन किया। इस दौरान स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
0 Comments