Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर को मिला नया संभागीय आयुक्त, 53 IAS और 113 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

India-1stNews




जयपुरः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 53 IAS और 113 RAS अधिकारियों के तबादले हुए है. इसके साथ ही 24 IPS और 34 IFS अफसरों के भी तबादले हुए है. IFS आशुतोष ओझा को लगाया वन संरक्षक वन्यजीव, जोधपुर, IFS संग्राम सिंह कटियार- वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना,अलवर, IFS मोनाली सेन- वन संरक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है. 

IFS उपकार बोराना- वन संरक्षक, प्रोटेक्शन जयपुर, IFS गणेश कुमार वर्मा- निदेशक, समन्वय आरएसएफडीसी, जयपुर, IFS सुदर्शन शर्मा- उपवन संरक्षक, एफसीए मुख्यालय, जयपुर, IFS विजय शंकर पांडे- उप वन संरक्षक नागौर, IFS श्रवण कुमार आर.- उप वन संरक्षक, ई-गवर्नेंस मुख्यालय जयपुर, IFS वीरेंद्र सिंह जोरा- उप वन संरक्षक अजमेर, IFS सुनील कुमार- उप वन संरक्षक टेरिटोरियल सवाई माधोपुर लगाया गया है. 

IFS राहुल झाझड़िया- उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़ लगाया, इसके अलावा IFS कस्तूरी प्रशांत सुले- उप वन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद, IFS राहुल झाझड़िया- उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़, IFS पाटिल तेजस विष्णु- सहायक वन संरक्षक रणथम्भौर बाघ परियोजना, IFS कुमार शुभम- उप वन संरक्षक टेरिटोरियल जैसलमेर, IFS मृदुला सिंह- उप वन संरक्षक सिरोही, IFS बड़े विवेकानंद माणिक राव- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उपवन संरक्षक कोटा, IFS काविया पीबी- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उपवन संरक्षक अलवर, IFS चेतन कुमार बीवी- सहायक वन संरक्षक वन्यजीव सरिस्का और IFS जी वेंकटेश को सहायक वन संरक्षक जोधपुर मुख्यालय लगाया गया है. 

IAS के हुए तबादलेः
IAS आशुतोष एटी को लगाया सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास, IAS भानुप्रकाश एटूरू को लगाया सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, IAS रवि कुमार सुरपुर- संभागीय आयुक्त, बीकानेर, IAS आरुषि मलिक को लगाया अध्यक्ष, राजसीको, IAS पी. रमेश को लगाया सचिव, श्रम एवं कारखाना, IAS पूनम को लगाया संभागीय आयुक्त, जयपुर, IAS कुमारपाल गौतम को लगाया सचिव, वित्त, IAS विश्राम मीणा को लगाया सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग, IAS इंद्रजीत सिंह- निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, DLB, IAS राजेंद्र सिंह शेखावत- संभागीय आयुक्त, कोटा लगाया है. 

IAS राजेंद्र विजय को लगाया आयुक्त, विभागीय जांच, IAS शक्ति सिंह राठौड़ को लगाया आयुक्त, TAD, IAS प्रज्ञा केवलरमानी को लगाया संभागीय आयुक्त, उदयपुर, IAS शिवांगी स्वर्णकार को लगाया प्रबंध निदेशक, रीको,  IAS अनुपमा जोरवाल- राज्य परियोजना निदेशक, SMSA, IAS एच. गुईटे को आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण लगाया गया है. 

IPS के हुए तबादलेः
IPS एस.परिमला को लगाया IG, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, IPS किशन सहाय मीणा को लगाया IG मानवाधिकार,पुलिस मुख्यालय, जयपुर, IPS सत्येंद्र सिंह को लगाया IG CID CB , जयपुर, IPS प्रदीप मोहन शर्मा को लगाया उप निदेशक ,पुलिस अकादमी, जयपुर, IPS रमेश मौर्य को लगाया SP CID CB ,जयपुर, IPS केवल राम राव को लगाया SP मानवाधिकार, जयपुर, IPS लोकेश सोनवाल को  SP SOG, जयपुर लगाया गया है. 

RAS के हुए तबादलेः
RAS नवनीत कुमार को लगाया राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर, RAS हरफूल सिंह यादव को लगाया अतिरिक्त आयुक्त CAD , कोटा, RAS अजीत सिंह राजावत को लगाया निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर, RAS राकेश शर्मा को लगाया अतिरिक्त आयुक्त JDA, जयपुर, RAS रामलाल गुर्जर को लगाया अतिरिक्त आयुक्त DMIC , जयपुर, RAS दीप्ति कछवाहा को लगाया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर, RAS अरविंद सारस्वत को लगाया अति.निदेशक DIPR, जयपुर, RAS कमला अलारिया को लगाया रजिस्ट्रार , बीकानेर विश्वविद्यालय, RAS राजेंद्र सिंह राठौड़ को लगाया संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा विभाग, जयपुर, RAS नरेंद्र पाल सिंह को अतिरिक्त आयुक्त CAD, IGNP, बीकानेर लगाया गया है.

RAS ओम प्रकाश बुनकर-1 को लगाया अतिरिक्त आयुक्त-2 ,परिवहन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, RAS हेमंत स्वरूप माथुर को लगाया अतिरिक्त निबंधक, राजस्व मंडल, अजमेर, RAS प्रवीण कुमार को लगाया अतिरिक्त आयुक्त आबकारी, अजमेर, RAS रौनक बैरागी को अतिरिक्त निदेशक,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर लगाया गया है. 

Post a Comment

0 Comments