Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 5 मेडीकल स्टोर पर मारी रेड, पुलिस से नशीले टेबलेट का जखीरा किया बरामद

India-1stNews




बीकानेर@ खाजूवाला पुलिस ने सोमवार शाम को एक साथ पांच मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। क्षेत्र में बढ़ रहे मेडिकल नशा पर रोकथाम के लिए पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है। वही पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। खाजूवाला क्षेत्र में पिछले काफी समय से मेडिकल नशा खुलेआम बिक रहा था, वही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत भी की गई। इसके बाद सोमवार शाम को खाजूवाला पुलिस ने एक साथ अचानक 5 मेडिकल स्टोर पर छापामारी की जिसके बाद बाजार में एक बार के लिए भीड़ हो गई। वही मेडिकल स्टोर्स पर देर रात तक कार्रवाई जारी रही। पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड-बिल चेक किए गए। इसी के साथ ही नशीली गोलियो की भी जांच की गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस की करवाई जारी रही।



खाजूवाला कार्यवाहक थानाधिकारी सुरेश भादू के अनुसार मुखबिरों से सूचना मिली थी कि खाजूवाला कस्बें में पिछले लंबे समय से मेडिकल की दुकान वाले नशीली गोलियां भारी मात्रा में बेच रहे है। इसके बाद थाना स्तर पर एक टीम गठित की एक साथ कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार इस दौरान बाबर मेडिकल के अरसाद के पास से 41 तरह की 4123 एनडीपीएक्स घटक की श्रेणी में आने वाली नशीली गोलियां जो एक्सपायरी हो चुकी है, इनको बरामद किया गया। देर रात तक बरामद गोलियों की गिनती की जा रही थी। बता दें की खाजूवाला सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले लंबे समय से नशे के कारोबार की सूचना आती रही है। आखिरकार पुलिस की ओर से देर रात कार्रवाही की गई है। पुलिस इसकी जाँच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments