बीकानेर।श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित स्वर्णकार प्रीमियर लीग के आठवें दिन हनुमानगढ़ ने जय भैरूनाथ को 5 विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। वहीं, जय भैरूनाथ हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लीग के मीडिया संयोजक अनिल सोनी ने बताया कि पहले मैच में हनुमानगढ़ के कप्तान राकेश रावतसर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में भैरूनाथ टीम को 170 रन पर ऑल आउट करते हुए जवाब में 5 विकेट खोकर 20 वे ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का लगाकर यादगार रोमांचक जीत दर्ज की। वही भैरूनाथ टीम ने भी आखिरी गेंद तक मैच पर पकड़ बनाए रखी लेकिन आखिरी ओवर में किशन सोनी ने गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद फुलटॉस डाली जिस पर बाबू संगरिया ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं हिमांशु प्रताप ने 28 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली। मैच में संदीप नोहर ने 24 रन बनाने के साथ ही 4 ओवर में 4 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में संदीप नोहर ने मैच के अंतिम ओवरों में 4 विकेट लेकर भैरूनाथ टीम को मात्र 18.3 ओवर में ही पवेलियन की राह दिखा दी। इस प्रकार हनुमानगढ़ सेमी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी जिस पर अध्यक्ष मनीष लांबा ने खुशी जताई वही हारने वाली टीम के कप्तान दिलीप मौसूण ने विजेता टीम को बधाई दी। आज के मैचों में अंपायरिंग शुभम शर्मा और राजेंद्र पन्नू ने की । इस दौरान मदन लावट सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments