इसके बाद अलग-अलग राज्यों में बैठे साइबर माफिया को बैंक से मिला किट बस के जरिए भिजवा देते। इसके बाद ATM चेक का यूज कर रकम निकाल ली जाती। पुलिस ने अब तक अकेले बीकानेर से 75 खातों को आइडेंटिफाई किया है। बीकानेर SP कावेंद्र सागर ने बताया- पुलिस को साइबर ठगों के बीकानेर में एक्टिव होने का इनपुट था। 20 राज्यों से बीकानेर के लोगों के अकाउंट साइबर ठगी में उपयोग लेने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई की गई। आगे और भी खातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
बीकानेर के 6 युवक पकड़े
एसपी सागर ने बताया- 6 साइबर ठगों में समर्थ सोनी (32) निवासी बी-129 वल्लभ गार्डन जेएनवीसी, धर्मनारायण सिंह (24) निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन, रमेश पट्टी पेडा के पास, रोहित सिंह (25) निवासी वाई 31 सुदर्शना नगर मोना बिल्डिंग, शिवनारायण सिंह (29) निवासी एफ-32 वल्लभ गार्डन, विकास बिश्नोई (29) निवासी फुलासर, गुरुदेव बिश्नोई (25) निवासी मुक्ता प्रसाद नगर को अरेस्ट किया है।
साइबर माफिया के निर्देश पर खुलवाते थे बैंक अकाउंट
एसपी ने बताया- ठगों से पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह ने साइबर माफिया के निर्देश पर बीकानेर में बैंक खाते खुलवाए थे। ये लोग गरीब और भोले-भाले लोगों को बैंक में ले जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं। ये लोग फर्जी फर्म के नाम से रजिस्ट्रेशन कर करंट अकाउंट भी खुलवाते हैं। खाता धारक को जो एटीएम, पासबुक व अन्य सामान मिलता, उसे अपने पास रख लेते। फिर अलग-अलग राज्यों में बैठे ठगों को ये बैंक किट बस के माध्यम से भेजे देते।
75 खातों से 51 करोड़ 81 लाख का लेनदेन
एसपी ने बताया कि ये किट जब अन्य राज्यों में बैठे साइबर ठगों के पास पहुंचती तो वे लोग साइबर ठगी से आए रुपयों को इन खातों में भेजते थे। इसके बाद ATM, चेक और अन्य माध्यमों से रुपए निकाल लेते। पूछताछ में बीकानेर की बैंकों में 75 खातों को खोला गया है। इन खातों से 51 करोड़ 81 लाख रुपए का लेनदेन हुआ। ये करोड़ों की राशि बीकानेर के खातों से ही इधर-उधर हुई है।
20 राज्यों से आ रही थी शिकायतें
एसपी ने बताया- बीकानेर के खातों को लेकर देशभर के 20 राज्यों से ठगी की शिकायतें मिल रही थी। इसमें केरल, महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, प.बंगाल, दिल्ली , मध्य प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड और मेघालय थे। यहां बीकानेर के लोगों के ATM कार्ड और चेक यूज किए जा रहे थे।
अकाउंट का 5 से 15 हजार रुपए में सौदा
जिस व्यक्ति के नाम से बैंक में खाता खुलवाया गया। उसे 5 हजार से 15 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाता था। ये रुपए देकर बैंक खाता धारक से बैंक की किट ले ली जाती थी। अभी ऐसे और खातों की पड़ताल की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या फर्जी खातों का लेनदेन सामने आ सकता है।
साइबर शील्ड के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के अभियान साइबर शील्ड के तहत आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरव तिवारी, साइबर थानाधिकारी खान मोहम्मद, जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, एएसआई दीपक यादव व डीएसटी टीमों ने इस दिशा में काम किया।
0 Comments