बीकानेर। राजस्थान राज्य बैडमिन्टन एशोसियेशन एवम् जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वाधान राजस्थान राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन चैंपियनशिप 2024-25 डॉ करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान द्वारा दिनांक 9 से 12 जनवरी, 2025 तक डॉ. करणीसिह इन्डोर स्टेडियम, बीकानेर में आयोजित होगी । उक्त मास्टर्स बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे राजस्थान के विभिन्न जिलो से आयु वर्ग 35+, 40t, 45+, 50+, 55+, 604, 65+, 70+, 75+ के लगभग 400 पुरुष एवम महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है। उक्त राज्य स्तरीय मास्टर्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष एकल, पुरुष डबल्स, मिक्स डबल्स एवम् महिला वर्ग में महिला सिंगल्स, एवं डबल्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी । इस संदर्भ में आज राज्य मास्टर्स बैडमिन्टन प्रतियोगिता की तैयारी एवम सफल रूप से आयोजन हेतु आज डॉ. करणीसिंह इनडोर स्टेडियम के प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेसिंग आयोजित की गयी, जिसमें बीकानेर के सभी पत्रकार उपस्थित रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड, सह सचिव लालचन्द सोनी, विक्रमसिंह, जिला बैडमिन्टन संघ अध्यक्ष नारायणदास पुरोहित, करणी प्रतिभा खोज संस्थान श्याम सोनी के साथ संवाद किया। अंत में अध्यक्ष द्वारा धन्यावाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता के मीडिया संयोजक अनिल सोनी एडवोकेट सहित संस्था से जुड़े एडवोकेट दीपक वर्मा, रवि कुमार भाटी , भूषण अरोड़ा , जहीर जोइया , प्रशांत शर्मा , विक्रम सिंह, महेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments