हाईकोर्ट की एलडीसी परीक्षा में नकल कर पास होने के बाद एलडीसी नियुक्त हुए नो जनों को एसओजी ने गिरफ्त में ले लिया है। इनमें बीकानेर की एक युवती समेत दो युवक भी शामिल है। एसओजी के एडीजी बीके सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल रहे पोरव कालेर की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में उसने बताया कि उसकी गैंग ने हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 के दौरान कई परिक्षार्थियों को ब्लू टूथ से नकल कराई थी। इसका खुलासा होने पर एसओजी की टीम ने 26 परिक्षार्थियों के ब्लू टूथ उपयोग कर परीक्षा पास करने के साक्ष्य जुटाए गये। इनमें नो आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन से परीक्षार्थी संदेह के घेरे में है जिनकी जांच की जा रही है।
मामले की जांच एसओजी के एएसपी प्रकाश शर्मा द्वारा जांच की जा रही है। प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के एसओजी की दस टीमों ने बीकानेर, चुरू, नागौर, सीकर, उदयपुर, पाली, ब्यावर, भीलवाड़ा और जालौर में कार्यवाही कर दस्तयाब किया। एडीजी ने बताया कि आरोपी पोरव कालेर नकलबाजी के कई मामलों में लिप्त रहा है, जो फिलहाल जेल में है। उसपे सैकेण्ड ग्रेड टीचर परीक्षा, रीट परीक्षा एसआई भर्ती परीक्षा 2021, आरओ भर्ती परीक्षा, पटवारी परीक्षा भर्ती परीक्षा समेत कई भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने के मामले दर्ज है। पोरव ने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा के दौरान सालासर से ब्लू टूथ के जरिये परिक्षार्थियों को नकल कराई थी।
एसओजी ने बीकानेर के भीनासर निवासी द्रोपदी सिहाग को गिरफ्तार किया है। द्रोपदी इन दिनों पाली में कनिष्ठ सहायक न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में काम कर रही है। इसके अलावा बीकानेर के एमएम ग्राऊंड के पीछे नत्थूसर बास में रहने वाले उमेश तंवर को गिरफ्तार किया है। उमेश इन दिनों चूरू के सुजानगढ़ में जेएम कोर्ट में कार्यरत है। इसके अलावा केसरदेसर जाटान में रहने वाले और सीजेएम कोर्ट उदयपुर में नियुक्त राकेश कस्वां को गिरफ्तार किया है। इसमें द्रोपदी सिहाग और उमेश तंवर ने मुरली सिंह यादव मेमोरियल स्कूल में एग्जाम दिया था। वहीं राकेश कस्वां ने दयानन्द पब्लिक स्कूल में एग्जाम दिया था। बीकानेर संभाग के ही श्रीगंगानगर की सुनीता, हनुमानगढ़ की सुमन को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नागौर निवासी बीरबल, सुरेश, विभिषण और रामलाल को गिरफ्तार किया है।
0 Comments