राजस्थान में नशे के बाद नकली नोटों का काला कारोबार (Black trade in fake currency) भी खूब फलफूल रहा है. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे करीब 38 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं. एसपी गौरव यादव के निर्देश पर सूरतगढ़ सिटी के सीआई दिनेश सहारण आरोपी से पूछताछ कर रहे है।
सिटी थानाधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर मानक लाल, कांस्टेबल वेद प्रकाश, सुरेश, नटवर और आत्माराम भोजेवाला अंडरपास के समीप पहुंचे। जहां एक युवक खड़ा था। पुलिस को देख इस युवक ने भागने की कोशिश की।
इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 38 हजार रूपये की नकदी बरामद हुई। सीआई ने बताया कि युवक के पास ₹200 के 190 नोट थे जो नकली पाए गए। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान राहुल (38) पुत्र अशोक मेघवाल, निवासी वार्ड नंबर 8, मानकसर होना बताया, जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीआई ने कहा कि इस संबंध में आरोपी राहुल के खिलाफ नोडल पुलिस थाना श्रीगंगानगर के कोतवाली में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक राहुल नकली नोटों को रेहड़ी और थड़ी के दुकानदारों से छोटा-मोटा सामान लेकर उनसे छुट्टा ले लेता था। वहीं, बड़े दुकानदारों से खरीद के दौरान मोटे नोटों के साथ बीच में इन नोटों को लगाकर चल देता था, ताकि किसी को कोई शक ना हो।
0 Comments