Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

BIKANER PBM अधीक्षक डॉ. पीके सैनी ने अधीक्षक पद से दिया त्याग पत्र

India-1stNews




बीकानेर@ पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते काफी समय से अधीक्षक डॉ पीके सैनी सुर्ख़ियों में रहे हैं। फिलहाल अधीक्षक ने बताया के वह अक्टूबर माह से ही त्यागपत्र देने की सोच रहे थे उन्होंने व्यक्तिगत  समस्याओं के हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है।

लेकिन अंदर खाने चर्चा कुछ और ही है,शहर के विधायक और सैनी साब में कुछ ठीक नहीं था,आए दिन दोनों में तकरार की बातें देखने को मिलती थी,इस से पहले भी विधायक जी अपनी मनमानी नहीं चलने देने पर,पीके सैनी के P.A खड़गावत का भी ट्रांसफर करवा दिया था, ज्ञात रहे पीके सैनी ने अपने कार्यकाल में पीबीएम में कई सुधार किए।हालांकि राजनीतिक हस्तक्षेप और टेंडर सहित कई मुद्दे को लेकर भी रहे चर्चा में रहे है।

Post a Comment

0 Comments