डॉ. करणीसिंह इण्डोर स्टेडियम में संचालित मास्टर्स बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के तृतीय दिवस आयु वर्ग 35+ से 50+, 55+ से 65+ तक पुरूष एवं २) महिलाओं के अग्रिम राऊण्ड के मुकाबले क्वार्टर फाईनल, सेमीफाईनल तथा फाईनल के मुकाबले खेले गये।
इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन समिति के सदस्य एडवोकेट भगवानाराम, एडवोकेट रवि भाटी, भूषण अरोड़ा, कमलेश धत्तरवाल, जहीर खान, लालचन्द सोनी, देव शर्मा, विक्रम सिंह राठौड़ ने पूरे आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
दूसरे दिन के प्रमुख मुकाबले इस प्रकार रहे मैन्स सिंगल्स 55+ में राजीव द्विवेदी बांसवाड़ा ने विनीत बापा उदयपुर को फाईनल में 7-21, 21-10, 21-9 से पारजित कर चैम्पियन बने।
वुमेन्स सिंगल्स 55+ फाईनल में जयपुर की शशि यादव ने बीकानेर की सुमन शर्मा को पराजीत कर चैम्पियन बनी। इसी प्रकार 55+ मैन्स डबल्स फाईनल में अजय भगत + राजीव सुराना जयपुर की जोड़ी चैम्पियन बनी तथा वीरेन्द्र सिंह + प्रशान्त शर्मा उपविजेता रहे।
65+ मैन्स डबल्स फाईनल में हेमचन्द जैन सुरेन्द्र कुमार दुग्गड़ की जोड़ी चैम्पियन बनी तथा बीकानेर के भगवानाराम + मनकेराम की जोड़ी उपविजेता रही।
मिक्स डबल्स 55+ में राजीव सुराना चैम्पियन बनी तथा बीकानेर के के.के. शर्मा रही। शशि यादव जयपुर की जोड़ी सुमन शर्मा की जोड़ी उपविजेता
35+ व 50+ मिक्स डबल्स क्वार्टर फाईनल में राहुल सुखवाल + अर्चना कस्तुरिया उदयपुर, प्रेमसिंह चौहान + इन्दु सारस्वत जोधपुर, राकेश चौधरी + नीतू सुथार जयपुर, हेमन्त पाण्डा + नीलम पाण्डा उदयपुर, चान्द रावत + हिमानी
पुनिया उदयपुर, वीरेन्द्र सिंह राठौड़ डॉ. शारदा देवी बीकानेर, आशीष महेश्वरी + शालिनी भगत कोटा / जयपुर, राजेश प्रजापति + संगीता हसीजा चित्तौड / जयपुर, विकास शर्मा + सुनिता यादव जयपुर की जोड़ियों ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
मैन्स सिंगल्स 40+ क्वार्टर फाईनल में निर्मल धाकर जयपुर, विष्णु शर्मा कोटा, पुष्पेन्द्र सिंह पंवार जयपुर ने अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
इसी प्रकार मैन्स सिंगल्स 35+ के क्वार्टर फाईनल मं विक्रान्त चावत, उदयपुर, राहुल सुखावल उदयपुर, प्रेमसिंह चौहान जोधपुर ने अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
आयु र्वे 45+ मैन्स सिंगल्स क्वार्टर फाईनल में निर्मल कुमार डार्गर जयपुर, चांद चावत उदयपुर, राजेश खण्डेलवाल जयपुर, राजीव शर्मा जयपुर, विक्रम सिंह जयपुर ने अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
मैन्स सिंगल्स 50+ में विकास शर्मा जयपुर, रजनीश शर्मा उदयपुर, राज सारस्वत जोधपुर ने अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में जगह बनाई। इसी प्रकार वुमेन्स सिंगल्स 50+ में संगीता हसीजा जयपुर, मिनाक्षी सिंह जयपुर क्वार्टर फाईनल में अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
मैन्स डबल्स 35+ व 40+ में राहुल सुखवाल रविराज शर्मा उदयपुर, महिपसिंह झाला + राकेश चौधरी उदयपुर, अंकुश जोशी प्रेम सिंह चौहान कोटा/जोधपुर, हरीश गोयल कृष्ण गुप्ता जयपुर, विक्रमादित्य + विक्रान्त चावत उदयपुर की जोड़ियों ने अपने मैच जीत कर सेमीफाईनल में जगह बनाई।
दिनांक 12.01.2025 को सभी सेमीफाईनल एवं फाईनल मुकाबले खेले जायेंगे तथा दोपहर बाद क्लोजिंग सेरेमनी होगी।
0 Comments