Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: प्रेमजाल में फंसा कर बर्बाद कर दी युवती की जिंदगी, लवजिहाद! के चंगुल से निकली, पुलिस ने किया इनकार..पढ़े खबर

India-1stNews
-मुकेश पूनिया-




बीकानेर@ अय्याश युवक ने अपनी हमउम्र युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। आहत युवति ने खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पायी। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाली युवती को सर्वोदय बस्ती निवासी अरमान नामक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और बहला फुसला कर फर्जी दस्तावेजों के जरिये शादी रचा कर अपने घर में बंधक बना लिया। दुस्साहसी अरमान करीब सालभर तक युवती का यौनाचार और प्रताडि़त करता रहा। आरोपी ने पीडि़ता को इस कदर यातनाएं दी कि सुनने वालों की रूंह कांप जाये। सालभर तक उसकी यातनाएं झेलती रही पीडि़ता बड़ी मुश्किल से बंधन मुक्त होकर शनिवार अपरान्ह मुक्ताप्रसाद थाने पहुंची और आरोपी अरमान के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला संगीन होने के कारण पुलिस भी अरमान को दबोचने के लिये उसके घर पहुंच गई लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था। हालांकि यह मामला लव जेहाद से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।

Post a Comment

0 Comments