बीकानेर@ मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना की टीम ने युवक को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मुक्ताप्रसाद नगर थाना के उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने थाना की टीम के साथ रामपुरा बस्ती गली नं.02 स्थित चतुर्वेदी स्कूल के पास से आरोपी सुनील कुमार पुत्र जेठाराम के कब्जे से अवैध देशी कट्टा बरामद किया। जिसे मौके से ही जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक रूपाराम को सौंपी गई है।
0 Comments