Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जार का सदस्यता अभियान मकर संक्रांति से, जिले से लेकर पंचायत स्तर तक चलेगा अभियान

India-1stNews




जार का सदस्यता अभियान मकर संक्रांति से 

-जिले से लेकर पंचायत स्तर तक चलेगा अभियान

-डिजिटल मीडिया विंग, नए जिलों में इकाई का भी प्रस्ताव पारित

-सर्वसम्मति से राकेश शर्मा प्रदेश संयोजक, सुभाष शर्मा सह संयोजक मनोनीत

-पीआईबी में भी क्षेत्रीय पंजीकरण के लिए होगा प्रयास 

उदयपुर, 05 जनवरी। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) मकर संक्रांति के साथ ही पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान शुरू करेगा। सदस्यता अभियान के बाद जिलों में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

यह निर्णय रविवार को जार की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पुराने सदस्यों के नवीनीकरण के साथ नए सदस्य भी जोड़े जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी पत्रकार को जोड़ने से पहले उनका बैकग्राउंड, समाज में उनकी छवि देखने के साथ ही वरिष्ठ साथियों की अनुशंसा ली जाए। हमें गुणवत्ता का ध्यान रखना है, भीड़ की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वरिष्ठ पदाधिकारियों को आवश्यक लगे तो संगठन की रीति-नीति पर खरे नहीं उतरने वाले सदस्यों की सदस्यता स्थगित करने की अनुशंसा प्रदेश को भेजी जा सकती है। 

प्रदेश भर में सदस्यता अभियान के संयोजन की जिम्मेदारी संगठन महासचिव भंवर सिंह कछवाहा को दी गई। सदस्यता अभियान के तहत उन्होंने कहा कि उदयपुर जिले में सदस्यता अभियान पूरा हो चुका है। वहां की सूची प्राप्त हो चुकी है। अब जो भी नए सदस्य बनना चाहेंगे तो उदयपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी उनकी अनुशंसा प्रदेश को भेज सकते हैं, उन्हें अगले होने वाले चरण में सदस्यता प्रदान करने पर विचार किया जाएगा। संभाग स्तर पर भी संगठन संयोजक का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। नए जिलों में भी इकाई गठन का प्रयास किया जाएगा। 

प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बताया कि जार की ओर से पीआईबी से भी चर्चा की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के अधिस्वीकृत पत्रकारों को पीआईबी में भी क्षेत्रीय स्तर पर मान्यता दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी पत्रकार हित के लिए संवेदनशील हैं। उन्होंने मुलाकात के दौरान आरजेएचएस कार्ड भी शीघ्र जारी करने की जानकारी दी है। साथ ही, पत्रकारों के लिए आवासीय भूखण्ड को लेकर भी उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि अधिस्वीकरण के नियमों में भी शिथिलन को लेकर जार की ओर से प्रयास किए जाएंगे। 

बैठक में प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक ने प्रदेश स्तर पर मार्गदर्शन के लिए संयोजक के रूप में राकेश कुमार शर्मा व सह संयोजक के रूप में सुभाष शर्मा का मनोनयन करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया। प्रदेश सचिव राजेश वर्मा ने जिला स्तर पर जार कार्यालयों के लिए सरकार के स्तर से अनुमति के प्रयास करने का प्रस्ताव रखा। 

प्रदेश सचिव दीपक लवानिया ने कार्यक्रमों के कवरेज के दौरान पत्रकारों से अभद्रता पर राज्यव्यापी अभियान की आवश्यकता जताई तो प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा ने डिजिटल मीडिया व यूट्यूब के माध्यम से वीडियो पत्रकारिता करने वाले साथियों के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में अलग विंग का प्रस्ताव रखा। अलग-अलग स्थानों से जनहित की खबरों पर भी पत्रकारों पर आरोप-प्रत्यारोप जैसी परिस्थितियों पर भी बैठक में गहन चर्चा हुई और इस विषय में प्रदेश स्तरीय कार्ययोजना बनाकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय किया गया। 

बैठक में जार के प्रदेश पदाधिकारी ओम चतुर्वेदी, लेशिश जैन, नानालाल आचार्य, विवेक वैष्णव, राकेश शर्मा ‘राजदीप’, मनोज जैन, दीपांकुर चौहान, प्रवीण कोठारी, पीके बसेन्द्रा, कमल टेलर, भूपेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments