Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम: चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दीं महत्वपूर्ण जानकारियां....

India-1stNews





बीकानेर/श्रीकोलायत@ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत में बालिका सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन व दन्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति बाला एवम् वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत, स्कूल प्राचार्य श्रीभार्गव के नेतृत्व में आयोजित हुआ। 

इस दौरान स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के बारे में विस्तृत चर्चा की। लड़का-लड़की में कोई भेद नहीं करना चाहिए। लड़कियों को भी लड़कों के समान उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। 

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाएं जिसमें लाड़ो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मां वाउचर योजना के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान डॉ. ज्योति बाला ने एनिमिया मुक्त राजस्थान, प्रोटीन युक्त भोजन लेने की जानकारी साझा की। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। 

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लक्ष्मीकांत छंगानी ने बताया कि बालिका आगे चल कर एक उन्नत समाज का निर्माण करतीं हैं। बालिका से महिला तक का सफर शिक्षा के माध्यम से उन्नति की ओर बढ़ता है। शिक्षा के अभाव में महिला सशक्तिकरण सम्भव नहीं है। साथ ही निक्षय पोषण योजना की जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments