Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: घने कोहरे में बस-जीप की टक्कर, तीन की मौत

India-1stNews




घने कोहरे के कारण श्रीगंगानगर में रोडवेज बस और जीप की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह पदमपुर के सीसी हेड के पास हुए हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। हर ओर चीख-पुकार मच गई। घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। उधर, राजस्थान में 15 जनवरी को एक बार फिर बारिश और ओले गिरेंगे। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों में बादल छाने, बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।

श्रीगंगानगर से रोडवेज की बस सुबह सात बजे बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। यह सुबह करीब आठ बजे पदमपुर के पास पहुंची। जीप ड्राइवर आगे चल रही ट्रॉली को ओवरटेक किया और सामने से आ रही रोडवेज बस टक्कर हो गई। कोहरे के कारण उसे बस नहीं दिखी थी। जीप के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जीप सवार घायलों को निकाला। मौके पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जीप में कुल पांच लोग सवार थे। जीप गांव 33एमएल से पंजाब की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पदमपुर एसएचओ सुरेंद्र राणा और टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

बस में किसी सवारी को चोट नहीं
बस में 34 यात्री थे। सभी सुरक्षित हैं। किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। बस पदमपुर की तरफ जा रही थी, जबकि जीप पदमपुर से श्रीगंगानगर की तरफ आ रही थी। हादसे के समय जीप के आगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। बस में बैठी एक बच्ची के होंठ में मामूली चोट आई है।

Post a Comment

0 Comments