Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पिता-पुत्र गिरफ्तार, भारीमात्रा में ट्रामाडोल गोलियां और इंजेक्शन बरामद

India-1stNews





बीकानेर@ एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नशाखोरी के लिए विशेष अभियान चल रहा है। नशे पर लगाम के लिए की जा रही दनादन कार्रवाई में पांचू थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने गश्त करने के दौरान दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो जनों को नशीली गोलियां और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पांचू निवासी 45 वर्षीय सुनिल कुमार पुत्र अशोक कुमार कौशिक जाति ब्राह्मण से TRAMADOL HYDROCHLORIDE नशे के 24 इंजेक्शन जब्त किये वहीं 75 वर्षीय अशोक कुमार कौशिक पुत्र नंदलाल जाति ब्राह्मण से 2100 नशीली गोलियां TRAMADOL HYDROCHLORIDE TABLETS की बरामद की है। दोनों गिरफ्तार आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र है। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ और अनुसंधान में जुटी है।



Post a Comment

0 Comments