Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: प्राइवेट फोटो की आड़ में युवक को उठा ले गए और की लूट, मामला दर्ज

India-1stNews




बीकानेर। धोरों में ले जाकर लूटने और मोबाइल से फोटो लेकर मुकदमा दर्ज नहीं करवाने की धमकी देने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में महिला ने रेहान, कबिर, आदिल, अमर्न व उनके साथ तीन-चार अन्य लड़कों के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 19 जनवरी की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 19 जनवरी को उसका लड़का अभिनव सात लाख 85 हजार रुपए नकद, गोल्ड आईटम एक हार, चार चूडिय़ा, एक अंगुठी लेकर देने के लिए गाड़ी से घर से गया था। रास्ते में उसके दोस्त उदित चौहान व दिनेश मिला, जिसे साथ लेकर चलाना हॉस्पिटल वाली गली में जा रहा था।

इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी को रुकवाकर गाड़ी में बैठ गए और गाड़ी को रिड़मलसर धोरों पर ले गए। जहां परिवादिया के पुत्र के साथ मारपीट की और सामान छीन लिया। आरोप है कि परिवादिया के पुत्र का मोबाइल आई फोन-16 प्रो मैक्स व उसके गले में पहनी चेन, उसकी अंगुठी व सोने का कड़ा ले लिया। इस दौरान फोन वापिस देने को कहा था तो कहा कि 30 हजार रुपए ओर दो और फोन ले जाओ। आरोप है कि उसके बाद आरोपित ने उसके पुत्र की मोबाइल से प्राइवेट फोटो अपने मोबाइल में लेकर धमकी दी कि अगर कोई मुकदमा दर्ज करवाया तो प्राइवेट फोटो को वायरल कर दिया जाएगा। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments