बीकानेर@ अपनी पत्नी को बस तक छोड़ने गए एक युवक के घर में बैठे उसके दोस्त ने ही उसे लाखों का चुना लगा दिया। गांव धीरदेसर चोटियान निवासी 23 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार चोटिया ने बीकानेर के जेएनवीसी थाने में विजयनगर, श्रीगंगानगर निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि स्वर्ण जयंती पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में स्थित उसके फ्लेट नंबर 102 में 14 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे से 7 बजे के बीच में विजयनगर निवासी 22 वर्षीय गणेश कुमार पुत्र राजकुमार उसके घर में बैठा था। परिवादी अपनी पत्नी को बस में चढ़ाने गया तो आरोपी पीछे से उसके घर में एक बैग में रख 2 लाख 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी को पकड़ने और रूपए बरामद करवाने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश को दी है।
0 Comments