Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया

India-1stNews




बीकानेर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को दिनांक 12 जनवरी 2025 को जवाहर पार्क स्थित राम मंदिर में युवा दिवस के रूप में मनायाl कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जोधपुर प्रांत के सचिव एडवोकेट मुकेश आचार्य ने बताया कि वर्तमान में स्वामी जी की मूल्य आधारित शिक्षा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है ,इसे हर युवा को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उपाध्यक्ष अनिल सोनी एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं जिससे नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशे को हराना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के तेलीय चित्र पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया । संपत लाल सोनी अध्यक्ष बीकानेर महानगर ने वर्तमान में स्वामी विवेकानंद के सिद्धांत एवं ग्राहक पंचायत की भूमिका पर विचार रखें । एडवोकेट राजू कुमावत व युवा कार्यकर्ता मनीष सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया।  सह सचिव एडवोकेट मदन सुरोलिया ने अपने उद्बोधन में बताया की स्वामी जी का कथन "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए, सफलता का प्रथम सोपान मानते हुए हर व्यक्ति को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए । प्रांत कोषाध्यक्ष रमेश मालू ने निधि संचय का महत्व बताया।

Post a Comment

0 Comments