बीकानेर। कल सुबह श्री चैन नाथ जी महाराज का धुना शिव मंदिर वैध मघाराम कॉलोनी में श्री निरंजन नाथ जी महाराज का निर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया है। महंत योगी विलासनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस उपलक्ष में प्रातः 9:00 बजे महंत योगी विलासनाथ जी के सानिध्य में पंडित सुरेश श्रीमाली के द्वारा समाधि पूजन किया जाएगा। वही 12 बजे के उपरांत संतों का भोजन प्रसाद उसके उपरांत भक्तों का भोजन प्रसाद होगा। जिसमें आम भक्तों के लिए सुबह से शाम तक दर्शन हेतु आश्रम खुला रहेगा
0 Comments