बुधवार की रात बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के सेटेलाइट अस्पताल के पीछे एक घर में गाड़ी जलाने की घटना सामने आई है। करीब सात-आठ युवकों ने मिलकर इस घर पर खड़े वाहन को जला दिया और घर का गेट भी लाठियों से हमला करके तोड़ दिया। हालांकि बाद में इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस को लिखित में समझौता पत्र भी सौंप दिया।
थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया- नरेंद्र पारीक के घर पर उनके ही पारिवारिक सदस्य ने किसी बात से नाराज होकर हमला कर दिया था। इस दौरान घर के आगे खड़े वाहन को आग लगा दी और गेट पर भी हमला कर दिया। चार-पांच साथियों के साथ बुधवार की रात लाठी डंडों के साथ घर पर आए और उनकी घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। घर का गेट भी तोड़ दिया और उन्हें ललकारने लगा।
ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। देखने पर पता चला कि परिवार के ही किसी सदस्य ने ये काम किया है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एक पत्र भी पुलिस को दिया गया है,जिसमें समझौता होने की बात कही गई है। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया लेकिन किसी तरह की एफआईआर इस मामले में नहीं हुई।
0 Comments