बीकानेर। श्रीकोलायत मढ़ गांव में हुई अपराधिक वारदात में कार में सवार होकर पहुंचे तीन जने ने मांइनिंग लीज के मुनीम मेघराज से मारपीट कर उससे नगदी,मांइनिंग के कागजात और ऑफिस की चाबियां छीन ले गये। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के पीछा किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। बुधवार की अपरान्ह हुई इस वारदात को लेकर मांइनिंग कारोबारी दिनेश कोचर ने बीकानेर शहर के गौलछा मोहल्ला निवासी विक्रम गौलछा और बड़ा बाजार डागा पिरोल निवासी ललजी मारू समेत तीन जनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। एसएचओ कोलायत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रह है। इस घटना से मांइनिंग कारोबारियों में रोष की लहर है।
0 Comments