बीकानेर@ कोतवाली थाना क्षेत्र में मकान के निर्माण कार्य के दौरान अड़ान से गिरने से सुजानदेसर निवासी एक मजदूर रामचन्द्र गहलोत की मौत हो गई है। परिवारजनों ने 30 लाख रुपए की मुआवजे की मांग लेकर धरने पर बैठ गए हौ। शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है। घटना कल दिन की है जहां मजदूर रामचन्द्र छिपो की मस्जिद के पास एक मकान में निर्माण कार्य के दौरान अड़ान से गिर गए जिन्हें घायल अवस्था में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों ने मकान मालिक ओर देकेदार पर आरोप लगाए की लापरवाही के कारण रामचंद्र की मौत हो गई। फिलाल पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
0 Comments