Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: बच्चों को ले जाने का प्रयास मोहल्ले वासियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, देखें वीडियो

India-1stNews




बीकानेर@ नया शहर थाना क्षेत्र स्थित नत्थूसर गेट पर आज एक महिला द्वारा दो बच्चों के अपहरण की खबर सामने आई। दोनों बच्चें नत्थूसर गेट के बाहर स्थित मूधड़ा बगेची में पिछले 16 साल से काम कर रहे विश्वनाथ नाम के व्यक्ति के है महिला भी उसी एरिया में रहती है।

नयाशहर थाना सब इंस्पेक्टर राकेश ने बताया की  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुच गई और महिला को थाने ले आई। जब थाने में बच्चों के पिता अपने दोनों बच्चों को लेकर आया तब पता चल की यह महिला बच्चों के नाना की परिचित है। बच्चें मूधड़ा बगेची के बाहर खेल रहे थे तब बच्चें महिला से पतंग दिलाने के लिए कहने लगे।

महिला ने भी बच्चों को पतंग दिलाने की बात कही थी। महिला को जब आस पास में पतंग की दुकान नहीं दिखी तो बच्चों ने कहा की उनकी स्कूल के पास पतंग की दुकान है महिला वहां से बच्चों को  पतंग दिलाने ले गई इतने में बच्चों के पिता वहां आ गए और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।

पुलिस के अनुसार बच्चों के माता-पिता द्वरा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। महिला  बच्चों के पतंग दिलाने के लिए जब ले गई तब बच्चों के माता पिता को सूचना देना भूल गई। महिला काफी सालों से बीकानेर में काम करती है जो बिहार के मधुबनी की बताई जा रही है बच्चों के माता पिता भी मधुबनी के ही रहने वाले है। पुलिस के बताया की महिला बीकानेर के डागा चौक में काम करती है। बच्चों के माता पिता बच्चों को लेकर चले गए।

मिली जानकारी के अनुसार महिला अभी पुलिस थाने में है। पुलिस ने महिला के परिवारजन को सूचित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Post a Comment

0 Comments