Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर यूट्युबर गर्ल किडनैप एपिसोड में अब पुलिस दिखायेगी "एक्शन" वीडियो में सुरक्षा की लगाई गुहार

India-1stNews




बीकानेर@ राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) ने खुद के किडनैप के आरोपों को झूठा बताया है। जाह्नवी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया। इसमें वह पति तरुण सिकलीगर के साथ नजर आई। वीडियो में जाह्नवी ने कहा- मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं मर्जी से गाड़ी में बैठी थी। मैंने मर्जी से शादी की है। मेरे घरवालों ने किडनैप का जो केस लगाया है, वह झूठा है। मैं बालिग हूं। मुझे मेरे फैसले लेने का अधिकार है। मुझे जान का खतरा है। पुलिस प्रशासन मेरी हेल्प करे। मुझे प्रोटेक्शन दे।

यूट्युबर गर्ल जान्हवी मोदी के किडनैप एपिसोड का पटाक्षेप होने के अब पुलिस एक्शन दिखायेगी। दरअसल, इस किडनैप की इस झूठी कहानी को लेकर पुलिस को खासी परेड करनी पड़ी थी। जानकारी में रहे कि यूट्बर गर्ल जान्हवी का किडनैप नहीं हुआ था, बल्कि वह खुद अपने बॉयफ्रेंड के संग शादी रचाने जोधपुर गई थी। इस मामले को लेकर सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक ने कहा कि मामला झूठा और पुलिस को गुमराह करने वाला है, इसलिये पुलिस इस मामले में जान्हवी मोदी, उसकी मां पुष्पा मोदी और आरोपी युवक अरूण सिकलीगर के खिलाफ कार्यवाही करेगी। जानकारी में रहे कि मंगलवार रात जाह्नवी की मां पुष्पा देवी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि थी दो युवक उसकी बेटी जान्हवी को सरेआम किडनेप कर ले गये। इसके बाद रातभर पुलिस ने नाकाबंदी कर युवती की तलाश की। बुधवार को युवक तरूण के साथ युवती की शादी के फोटो वीडियो व प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। इसके बाद किडनेप के इस झूठी कहानी पूरा सच पुलिस के सामने आ गया। अब पुलिस इस मामले में इस कहानी में शामिल रहे तमाम किरदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। यूट्बर गर्ल जान्हवी मोदी और अरूण सिकलगीर लम्बे समय से परिचित थे। जान्हवी के परिजनों को इसकी पूरी जानकारी थी।


वीडियो में पति के साथ आई नजर
जाह्नवी के साथ वीडियो में पति तरुण भी नजर आ रहे हैं। हालांकि तरुण ने एक शब्द भी नहीं कहा। तरुण और जाह्नवी ने बुधवार को जोधपुर के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। तरुण बीकानेर का रहने वाला है।

पुलिस सुरक्षा देने को तैयार, लेकिन सामने आना होगा
वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी कैलाश सांदू ने कहा- वैसे तो ये पारिवारिक मामला है, फिर भी अगर किसी को खतरा है तो पुलिस सुरक्षा देने के लिए तैयार है। इसके लिए जाह्नवी को सामने आना होगा, पुलिस को अपील करनी होगी।

किडनैप केस के बाद पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल
जाह्नवी के अपहरण की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की एक्टिविटी को चेक किया था। इसमें तरुण सिकलीगर के साथ लंबे समय से बातचीत होने की पुष्टि हुई। ऐसे में पुलिस को स्पष्ट हो गया था कि ये अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस को उम्मीद थी कि जल्दी ही दोनों सामने आ जाएंगे।

इंस्टाग्राम पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर
जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं। जाह्नवी के इंस्टाग्राम पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वह काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में है।



Post a Comment

0 Comments