Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: कल शहर के इन क्षेत्रों में सुबह सवेरे गुल हो जाएगी बिजली

India-1stNews





जीएसएस/फीडर रख-रखाव आदि के लिए मंगलवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी बीकेईएसएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिन्नी आदि का क्षेत्र में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी।

वहीं म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेजिडेंसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका क्षेत्र में भी शाम चार बजे से पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments