बीकानेर। दो पक्षों से जमीन से जुड़ा विवाद सामने आया है। इसी विवाद में मारपीट, हवाई फायर, जान से मारने की धमकी, पत्थर फेंकने व छीना-झपट्टी करने के क्रॉस केस दर्ज हुए है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर का है। इस संबंध में पहला मामला नमक फैक्ट्री के पास सुजानदेसर निवासी शिव प्रकाश पुत्र आशुराम कच्छावा ने घेवरचंद सांखला, अर्जुन, विशाल, जेनाराम, साजन उर्फ बाबू, मुकेश, राकेश, रमेश, महेश, मनीष, तेजु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी शिव प्रकाश का आरोप है कि आरोपी हाथों में लकड़ी, पिस्तौल व पत्थर लेकर गाली-गलौज करते हुए उसके प्लॉट पर पहुंचे। आते ही पत्थर बाजी करने लगे तथा कारीगर-मजदूरों को भगाने लगे। इस बीच परिवादी ने उन्हें मारपीट व पत्थरबाजी करने से रोका तो उक्त लोगों ने परिवादी व परिवादी की पत्नी के साथ मारपीट की। जिससे परिवादी को चोटें आई। परिवादी ने बताया कि उसके हाथ रुपयों का बैग था, जो छीन लिया। आरोप है कि मुकेश सांखला पुत्र जेनाराम ने हवाई फायर किया व जान से मारने की धमकी दी और कहा कि आगे से इस जमीन पर आये तो जान से मार देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से नमक फैक्ट्री के पीछे सुजानदेसर निवासी अर्जुन सांखला ने शिव प्रकाश, राजुराम, भंवरलाल पुत्रगण आसुराम, भरत, रतन, सचिन, नवीन, मुरली, ओम पंवार, राधेश्याम कच्छावा, सुशील कच्छावा, जगदीश कच्छावा, महावीर कच्छावा व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी अर्जुन सांखला का आरोप है कि आरोपी एकराय होकर तैयारी के पश्चात लाठी-चौसंगी, पत्थर, हॉकी से लैस होकर उसके घर में घुसे। गैंग के रूप में सामूहिक रूप से घर में घुसकर घर में लगे कैमरे व डीवीआर तोड़कर ले गये तथा घर में उसकी माता व पिता के साथ मारपीट की। आरोप है कि उक्त लोगों ने धापा देवी व मनीष के साथ भी मारपीट की। जशोदा देवी का रखड़ी व बटुआ छीन लिया। धापा देवी का सोने का मादलिया छीन लिया और घर के छपरे में आग लगा दी। जिसे गाय का जलने के निशान पड़ गये। आरोप है कि उक्त लोग कैमरा, रखड़ी, बटुआ व मादलिया लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
0 Comments