Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जिला न्यायधीश ने आखातीज और पूनरासर मेले का किया अवकाश घोषित

India-1stNews





बीकानेर@ राजस्थान उच्च न्यायालय की अधिसूचना दिनांक 20 नवंबर 2024  की पालना में बीकानेर जिला न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक न्यायालयों में कैलेंडर वर्ष, 2025 में जिला न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना ने आखातीज और पूनरासर मेले को लेकर दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। 

जिला न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि बीकानेर में अक्षय तृतीया और पूनरासर मेले को देखते हुए क्रमशः 30 अप्रैल और  30 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान जिले के सभी न्यायालय बंद रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments