बीकानेर@ अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस ली है। हदां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जार है। पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को मुल्जिमान एकराय होकर बोलेरो केम्पर गाङियो मे सवार होकर गाव खारिया मल्लिनाथ में पंचायत भवन के आगे परिवादी के निर्माणाधीन मकान के पास आकर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी व दशहत फैलाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिगं की थी, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत कोलायत के सुपर विजन में ओमप्रकाश थानाधिकारी पुलिस थाना हदां ने उक्त घटना के संबंध मे आर्म्स एक्ट मे नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया था। जिसका अनुसंधान थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने किया। पुलिस टीम ने आसुचना संकलन कर मुल्जिम जगदीश प्रसाद व रामदयाल को दस्तयाब कर उन्हें जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
मामले में पुलिस ने जगदीश प्रसाद पुत्र भागीरथ बिश्नोई उम्र 54 साल निवासी जम्भेश्वर मोहल्ला खारिया मल्लिनाथ,हदां और रामदयाल पुत्र बंशीलाल बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी खारिया मल्लिनाथ हदां को गिरफ्तार किया है।
0 Comments