बीकानेर। स्वर्गीय श्रीमती भंवरी देवी मौसूण चैरिटेबल ट्रस्ट जांगलू के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
आयोजन समिति से जुड़े ट्रस्ट के संयोजक ओमप्रकाश मौसूण ने बताया कि जांगलू की पाठशालाओं से निकलकर राजस्थान व केंद्र सरकार की विभिन्न नौकरियों में सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों का अभिनंदन किया जिसमें सेना,पुलिस,अध्यापक, मेडिकल,वायुसेना में कार्यरत राजकीय कार्मिकों सहित गांव से निकलकर राजनीतिक मुकाम हासिल करने वाले जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि आज के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि आत्माराम तर्ड प्रधान प्रतिनिधि व मोहनीदेवी सियाग सरपंच, जांगलू तथा विशिष्ट अतिथि उमाशंकर मौसूण सरपंच, बामनवाली व बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋतुबाला सोनी ने की। आज के सम्मान समारोह में ओमप्रकाश मौसूण ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शाला परिवार को 3100 रुपए का सहयोग और विद्यालय में बालिकाओं के बैठने के लिए दरिया उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर एडवोकेट अनिल सोनी ने विद्यालय की छात्राओं के विरुद्ध घटित होने वाले शरीर संबंधी अपराधों के मामलों में निःशुल्क कानूनी परामर्श देने की बात कही वही विद्यालय में बने पानी के बड़े कुंड से रस्सी के सहारे पानी भरती हुई छात्राओं को देखकर विद्यालय में हैंडपंप लगाने का मुद्दा उठाया तो बामनवाली के सरपंच उमाशंकर मौसूण ने तुरंत घोषणा करते हुए हैंडपंप और पोडियम लगाने की घोषणा की। इस दौरान भामाशाह श्याम चांडक ने आठवीं क्लास से 12 वी क्लास तक की छात्राओं को ड्रेस वितरित की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ऋतुबाला सोनी ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व सरपंच भीखाराम मेहरड़ा, पूर्व सरपंच गेनाराम बैनीवाल,हनुमानमल मौसूण पूर्व उपसरपंच प्रतिनिधि, जांगलू, लालचन्द मौसूण पूर्व उपसरपंच प्रतिनिधि, जांगलू, श्याम चांडक समाजसेवी, रामदयाल मेघवाल भाजपा नेता सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Comments